मुंबई। बहुप्रतीक्षित फिल्म War 2 के पहले रोमांटिक ट्रैक ‘’Aavan Jawaan’’ ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आ रहे सुपरस्टार ऋतिक रोशन और ग्लैमरस कियारा आडवाणी की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। दोनों की केमिस्ट्री को सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और इसे इस साल का “म्यूजिकल मास्टरपीस” बताया जा रहा है।
कियारा के जन्मदिन पर रिलीज हुआ ‘’Aavaan Jawaan’’
इस गाने को खास मौके पर रिलीज किया गया, कियारा आडवाणी के 33वें जन्मदिन पर, जिससे यह और भी खास बन गया। इस गाने को संगीतबद्ध किया है प्रीतम ने, जबकि बोल लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने। अपनी सुरीली आवाज में इसे गाया है अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने। यह गाना दिल को छू लेने वाला मेलोडी और गजब की रोमांटिक वाइब से भरपूर है।
ऋतिक-कियारा की केमिस्ट्री और फैंस की दीवानगी
गाने में ऋतिक की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और कियारा की अदाओं ने फैंस को दीवाना बना दिया है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “अरिजीत की आवाज और ऋतिक का जादू बेमिसाल कॉम्बिनेशन!” वहीं एक और यूजर ने इसे ‘घुंघरू’ के बाद अगला चार्टबस्टर बताया।

‘वॉर 2’ में दमदार स्टारकास्ट और बड़ी उम्मीदें
War 2 को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। ट्रेलर को महज 6 दिनों में 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। फिल्म में ऋतिक और कियारा के अलावा साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, शब्बीर अहलूवालिया और आशुतोष राणा जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन ब्रह्मास्त्र फेम अयान मुखर्जी कर रहे हैं और निर्माण कर रहा है यशराज फिल्म्स, जिसके प्रमुख हैं आदित्य चोपड़ा।

रिलीज डेट: 14 अगस्त 2025
War 2 स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या यानी 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। देशभक्ति की भावना, हाई-ऑक्टेन एक्शन और रोमांस के जबरदस्त मिश्रण के साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रचने के लिए तैयार है।