साउथ के एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) पिछले कुछ सालों से ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) संग अपने अफेयर के रूमर्स को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो विजय और रश्मिका कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और यह दोनों अक्सर वेकेशन पर भी साथ में स्पॉट होते हैं. लेकिन इन दोनों ही सितारों ने कभी अपने रिश्ते की खबर को कबूल नहीं किया था. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान विजय ने पहली बार इस बात को कबूल कर लिया है कि वह अपनी को-एक्ट्रेस के साथ रिश्ते में थे.
विजय देवरकोंडा ने रश्मिका मंदाना संग अफेयर पर लगाई मुहर
एक्टर विजय देवरकोंडा ने कर्ली टेल्स को दिए एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे ये बात पता है कि जब कोई आपसे प्यार करता है तो आपको कैसा महसूस होता है और मुझे ये भी पता है कि किसी के प्यार करना आखिर कैसा होता है.’ एक्टर ने ये भी कहा कै मैं प्यार में उम्मीद करता हूं और इसलिए मुझे बेइंतहा प्यार के बारे में जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मेरा प्यार बेइंतहा नहीं है और मुझे लगता है कि हर चीज को ओवर रोमांटिसाइज किया गया है.’ इस इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने ये बात कबूल कर ली कि उन्होंने अपनी एक को-एक्ट्रेस को डेट किया है. वहीं जब एक्टर से पूछा गया कि क्या आप सिंगल हैं? तो इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं 35 साल का हूं, आपको क्या लगता है कि मैं सिंगल हूं?’ एक्टर का यह बयान सामने आने के बाद लोग अटकलें लगा रहे हैं कि विजय इस इंटरव्यू में रश्मिका की बात कर रहे हैं.