मुंबई। निर्देशक और प्रोड्यूसर विवेक अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर महात्मा गांधी का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। 15 अगस्त के खास अवसर पर मेकर्स ने अनुपम खेर का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया, जिसे साझा करते ही सोशल मीडिया पर चर्चा छा गई।
अनुपम खेर ने अपने फर्स्ट लुक के साथ लिखा, “कुछ किरदार आपकी सोच, आपकी आदतें और आपकी पहचान को बदल देते हैं। गांधीजी का किरदार उनमें से एक है। पहली बार ‘द बंगाल फाइल्स’ से अपना लुक शेयर कर रहा हूं। इसमें किसी प्रकार के प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल नहीं किया गया। जय हिंद।”
इस फर्स्ट लुक पोस्टर में अनुपम खेर का लुक बिल्कुल महात्मा गांधी जैसा है, और इसे देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। पोस्टर के बैकग्राउंड में श्रेया घोषाल का भजन ‘वैष्णव जन’ बज रहा है, जिसे ए.आर. रहमान ने कंपोज किया है।
‘द बंगाल फाइल्स’ 1946 में हुए कोलकाता दंगे और नोआखाली नरसंहार पर आधारित होगी। यह फिल्म दो पार्ट्स में रिलीज होगी। पहला पार्ट, जिसका शीर्षक ‘Right to Life’ है, 5 सितंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगा। दूसरे पार्ट के विषय और रिलीज़ डेट की जानकारी अभी मेकर्स ने साझा नहीं की है।
विवेक अग्निहोत्री की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सफलता के बाद, फैंस ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर काफी उत्साहित हैं। अनुपम खेर का गांधीजी का किरदार फिल्म की सबसे चर्चित बात बन गया है और उनके फैंस इसे देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।