मुंबई। फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है। शशांक खेतान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को रोमांस और एंटरटेनमेंट का डोज देने वाली है। धर्मा प्रोडक्शन ने 1 मिनट लंबा टीजर जारी करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।
वरुण धवन के मजाकिया अंदाज ने खींचा ध्यान
टीजर की शुरुआत वरुण धवन के फनी अंदाज से होती है, जहां वे बाहुबली जैसे लुक में नजर आते हैं और मजाकिया लहजे में कहते हैं— “मैं बाहुबली लग रहा हूं ना?” तभी एक किरदार जवाब देता है— “रणवीर सिंह की धोती में प्रभास का पौधा लग रहा है।” यह मजेदार डायलॉग टीजर को और रोचक बना देता है।

रोमांस, कॉमेडी और फैमिली एंटरटेनमेंट
फिल्म के टीजर में वरुण और जाह्नवी की केमिस्ट्री ने सोशल मीडिया पर पहले ही हलचल मचा दी है। इसके अलावा अक्षय ओबेरॉय, सान्या मल्होत्रा और मनीष पॉल भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। कॉमेडी, रोमांस और इमोशन का मिक्स अंदाज इसे एक बेहतरीन फैमिली एंटरटेनर बनाने का वादा करता है।
वरुण-जाह्नवी की जोड़ी की वापसी
यह फिल्म वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की दूसरी जोड़ीदार फिल्म है। इससे पहले दोनों ने 2023 में आई फिल्म ‘बवाल’ में साथ काम किया था, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब एक बार फिर उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री फैन्स की उम्मीदें बढ़ा रही है।

रिलीज डेट पर होगा बड़ा मुकाबला
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दिलचस्प बात यह है कि इसी दिन कन्नड़ सिनेमा की मेगा फिल्म ‘कांतारा: अ लीजेंड – चैप्टर 1’ और हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ भी रिलीज होने जा रही हैं। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर जोरदार टक्कर देखने को मिलना तय है।
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की इस नई रोमांटिक-ड्रामा फिल्म का टीजर देखकर दर्शक उत्साहित हैं, और अब सभी को इंतजार है 2 अक्टूबर का, जब यह फिल्म बड़े पर्दे पर अपनी छाप छोड़ेगी।