Sunny Deol : मुंबई। बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर चिंतित उनके बेटे सनी देओल का गुस्सा पैपराजी पर फूट पड़ा। जुहू स्थित घर के बाहर मीडिया की भीड़ और लगातार फोटोग्राफी से परेशान सनी ने वायरल वीडियो में फटकार लगाते हुए कहा, “आपके घर में मां-बाप हैं? बच्चे हैं? शर्म नहीं आती?” सनी बार-बार शांत रहने की गुजारिश कर रहे थे, लेकिन जब फोटोग्राफर्स नहीं माने तो उनका सब्र टूट गया। वीडियो में सनी इमोशनल और गुस्से में दिखे, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
धर्मेंद्र को कुछ दिन पहले सांस की तकलीफ के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें डिस्चार्ज कर घर लाया गया है। अब डॉक्टरों की टीम नियमित रूप से घर पर चेकअप कर रही है। मंगलवार को डॉ. प्रतीत समदानी की अगुवाई में मेडिकल टीम पहुंची। सनी और बॉबी देओल, हेमा मालिनी लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं। परिवार ने फैंस से प्राइवेसी का सम्मान करने और प्रार्थना करने की अपील की है।
पत्नी हेमा मालिनी ने मीडिया से कहा, “यह हमारे परिवार के लिए बहुत मुश्किल समय है। धर्मजी का स्वास्थ्य चिंता का विषय है। बच्चे रात भर सो नहीं पा रहे। मैं कमजोर नहीं पड़ सकती, मेरे ऊपर बहुत जिम्मेदारियां हैं। लेकिन खुशी है कि वह घर लौट आए हैं। बाकी सब ऊपरवाले के हाथ में है, कृपया हमारे लिए दुआ करें।” धर्मेंद्र की मौत की झूठी अफवाहों के बाद परिवार ने साफ किया था कि वे रिकवर कर रहे हैं। फैंस #GetWellSoonDharmendra ट्रेंड कर रहे हैं।
