मुंबई। बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल एक बार फिर फौजी अवतार में नजर आने वाले हैं। साल 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के बाद अब ‘Border 2’ के लिए उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। इस खास मौके पर सनी देओल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए न केवल शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी, बल्कि एक ऐसा डायलॉग भी साझा किया, जिसने फैंस की भावनाओं को झकझोर दिया।
भावुक कर देने वाला डायलॉग
सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर अपनी मिलिट्री लुक वाली एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा “मिशन पूरा हुआ, सिपाही। हस्ताक्षर कर रहा हूं। Border 2 के लिए मेरी शूटिंग पूरी हुई। जय हिंद!”
इसके साथ ही बैकग्राउंड में उनकी दमदार आवाज में एक डायलॉग बजता है “27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो वापस आएगा। उसी वादे को पूरा करने, हिंदुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम करने, आ रहा हूं मैं।”

इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फैंस ने कमेंट सेक्शन में दिल, जोश और तिरंगे की इमोजी की बौछार कर दी। एक यूजर ने लिखा “आप ही इस फिल्म की जान हो, बाकी सब आपके सामने बच्चे हैं, सैल्यूट सर।” वहीं दूसरे फैन ने लिखा – “इंतजार है उस फौजी का।”
क्या होगी ‘बॉर्डर 2’ की कहानी
फिल्म Border 2 भी भारतीय सेना की शौर्य गाथाओं पर आधारित होगी, जिसमें सैनिकों की बहादुरी, बलिदान और फर्ज के प्रति समर्पण को दिखाया जाएगा। पिछली बार की तरह इस बार भी सनी देओल का किरदार केंद्रीय भूमिका में होगा। उनका लुक और संवाद देखकर यह साफ है कि कहानी फिर से देशभक्ति से भरपूर और भावनात्मक होगी।

कौन-कौन हैं फिल्म में
फिल्म में सनी देओल के अलावा अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन जैसे युवा कलाकार भी नजर आएंगे। हाल ही में अहान शेट्टी ने भी फिल्म के सेट से तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें सभी अभिनेता शूटिंग के बाद रिलैक्स करते दिखे।
फिल्म का निर्देशन कौन कर रहा है
Border 2 का निर्देशन भी जेपी दत्ता कर रहे हैं, जिन्होंने 1997 में रिलीज हुई ओरिजिनल ‘बॉर्डर’ का निर्देशन किया था। वह युद्ध आधारित फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और इस सीक्वल से भी दर्शकों को वैसी ही भावनात्मक गहराई और देशभक्ति की उम्मीद है।
कब रिलीज होगी बॉर्डर 2
हालांकि मेकर्स ने अभी फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन फैंस सोशल मीडिया पर लगातार इसकी मांग कर रहे हैं। उम्मीद है कि फिल्म 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में रिलीज हो सकती है।