मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के जन्मदिन पर उनके फैंस के लिए PVR INOX ने बड़ा सरप्राइज तैयार किया है। 13 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रहे दो हफ्ते लंबे स्पेशल फिल्म फेस्टिवल में किंग खान की 30+ ब्लॉकबस्टर फिल्में 30 से अधिक शहरों के 75+ सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर दोबारा रिलीज होंगी। यह फेस्टिवल SRK के 33 साल के शानदार सिनेमाई सफर को सेलिब्रेट करेगा और फैंस को नॉस्टेल्जिया का जबरदस्त डोज देगा।
फेस्टिवल में दिखेंगी SRK की ये आइकॉनिक फिल्में
फेस्टिवल में ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘देवदास’, ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’ के अलावा DDLJ, Kuch Kuch Hota Hai, Baazigar, Don, Happy New Year जैसी सुपरहिट फिल्में थिएटर्स में धमाल मचाएंगी। फैंस को ग्रैंड स्क्रीन पर रोमांस, एक्शन और ड्रामा का तड़का लगने को मिलेगा। PVR INOX के अधिकारियों ने बताया कि यह फेस्टिवल SRK के फैंस के लिए एक यादगार तोहफा है, जो उन्हें उनके फेवरेट स्टार के साथ थिएटर में फिर से कनेक्ट करने का मौका देगा।

SRK का भावुक संदेश: “ये फिल्में फैंस का 33 साल पुराना प्यार हैं”
शाहरुख खान ने फेस्टिवल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “सिनेमा हमेशा मेरा घर रहा है। इन फिल्मों को बड़े पर्दे पर दोबारा देखना एक अलग ही एक्सपीरियंस होगा। ये सिर्फ मेरी कहानियां नहीं, बल्कि दर्शकों के 33 साल के प्यार का आईना हैं।” उन्होंने PVR INOX और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, “मैं आभारी हूं कि उन्होंने हमेशा उन कहानियों पर भरोसा किया जो हमें और फैंस को जोड़ती हैं। उम्मीद है कि थिएटर्स में आने वाले हर दर्शक को खुशी, प्यार और इमोशंस का तूफान महसूस होगा।”
हालिया फिल्मफेयर में SRK की धमाकेदार एंट्री
हाल ही में 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 17 साल बाद होस्ट करने वाले SRK ने अपनी ग्रैंड एंट्री से सबको हैरान कर दिया था। उनके स्टाइल और एनर्जी ने इवेंट को हाईलाइट बना दिया। अब बर्थडे फेस्टिवल से फैंस का उत्साह दोगुना हो गया है। टिकट बुकिंग जल्द शुरू होने वाली है, जिसके लिए SRK आर्मी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है।

वर्कफ्रंट: ‘किंग’ से धमाल मचाने को तैयार SRK
वर्कफ्रंट पर शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ को लेकर सुर्खियों में हैं। सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बन रही इस एक्शन-थ्रिलर में SRK के साथ दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन और उनकी बेटर सुहाना खान मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म 2026 में रिलीज होगी, जिसका टीजर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।