नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को दहला दिया है। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या ने आम जनमानस को झकझोर कर रख दिया है। हमले के पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों की संलिप्तता को लेकर देशभर में भारी आक्रोश है। ऐसे माहौल में भारत सरकार ने एक के बाद एक कड़े कदम उठाते हुए डिजिटल मोर्चे पर भी बड़ा एक्शन लिया है।

सरकार ने अब पाकिस्तान के मशहूर गायक आतिफ असलम के यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट को भारत में प्रतिबंधित कर दिया है। भारत में अब आतिफ असलम का कोई भी सोशल मीडिया कंटेंट एक्सेस नहीं किया जा सकता। यह फैसला भारत में उनके फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं है, लेकिन मौजूदा हालातों में यह कदम बेहद अहम माना जा रहा है।

पहले भी हुई थी डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक
इससे पहले भी भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम प्रोफाइल्स एक-एक करके ब्लॉक किए जा चुके हैं। इनमें हानिया आमिर, माहिरा खान, सनम सईद, आयजा खान और इकरा अजीज जैसे नाम शामिल हैं। अब आतिफ असलम का नाम भी इस सूची में जुड़ गया है, जो पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय गायकों में गिने जाते हैं।

बॉलीवुड से रहा है गहरा नाता
आतिफ असलम ने बॉलीवुड में भी एक लंबा और सफल करियर बनाया है। उन्होंने “तू जाने ना”, “बेइंतेहा”, “जीना-जीना”, “तेरा होने लगा हूं” और “दिल दियां गल्लां” जैसे कई सुपरहिट गाने दिए हैं। उनका सफर 2002 में पाकिस्तानी बैंड ‘जल’ से शुरू हुआ था, जहां उन्होंने “आदत” और “वो लम्हे” जैसे गानों से अपनी एक अलग पहचान बनाई।

देश में उबाल, सरकार के एक्शन को मिल रहा समर्थन
पहलगाम हमले के बाद देश के कोने-कोने से लोग पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक गुस्से का माहौल है। लोगों का कहना है कि अब केवल बयानबाजी नहीं, ठोस और प्रतीकात्मक कदम उठाने का समय है। इसी कड़ी में सरकार का यह डिजिटल प्रतिबंध एक कड़ा संदेश देने वाला कदम माना जा रहा है।
