मुंबई। बॉलीवुड की उभरती अभिनेत्री जाह्नवी कपूर अपनी नई फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर चर्चा में हैं। सात साल के करियर में उन्होंने रोमांस, ड्रामा, बायोपिक और कॉमेडी जैसी अलग-अलग शैलियों में काम किया है और अब यह फिल्म उनके करियर का नया मुकाम साबित होने वाली है। फिल्म इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और ट्रेलर और गानों ने पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया है।
दिल्ली प्रमोशन्स में सिद्धार्थ की तारीफ
फिल्म के दिल्ली प्रमोशन्स के दौरान उनके को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जाह्नवी की मेहनत और नैचुरल टैलेंट की तारीफ की। सिद्धार्थ ने कहा, “जाह्नवी के साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव रहा। उनका वर्क एथिक कमाल का है। वह स्क्रिप्ट पर पूरी तरह निर्भर रहने की बजाय अपने इंस्टिंक्ट के साथ एक्ट करती हैं। उस पल में रिएक्ट करती हैं और वही जादू रच देती हैं जिसकी तलाश हर अभिनेता करता है। जाह्नवी में स्वाभाविकता भरपूर है।”
सिद्धार्थ का पसंदीदा सीन
सिद्धार्थ ने बताया कि जाह्नवी हमेशा नई चीजें ट्राई करने और इम्प्रोवाइज करने के लिए तैयार रहती हैं। ट्रेलर में भी यह जादू साफ देखा जा सकता है। अपने पसंदीदा सीन के बारे में सिद्धार्थ ने मुस्कुराते हुए कहा, “मेरा सबसे पसंदीदा सीन वह है जब जाह्नवी अपनी मलयाली जड़ों को दिखाते हुए नॉर्थ इंडियन लड़कों को देश की भाषाई विविधता के बारे में क्लास पढ़ाती हैं। वह सीन बहुत नैचुरल और मजेदार बन पड़ा है।”
जाह्नवी का करियर ग्राफ
जाह्नवी कपूर की फिल्मोग्राफी लगातार समृद्ध होती जा रही है। ‘धड़क’ से शुरुआत करने के बाद उन्होंने गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल, रूही, मिली और बवाल जैसी फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए। आने वाले प्रोजेक्ट्स में वह करण जौहर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में वरुण धवन के साथ और अपनी पहली पैन-इंडिया फिल्म ‘पेड्डी’ में राम चरण के अपोजिट नजर आएंगी।