मुंबई। बॉलीवुड के इतिहास की सबसे भव्य फिल्म रामायण से जुड़ा अब तक का सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है। नीतेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस मेगा फिल्म में रणबीर कपूर भगवान श्रीराम की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि साई पल्लवी माता सीता के किरदार में दिखाई देंगी। वहीं सनी देओल को महाबली हनुमान के रूप में देखने के लिए दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।
बिग बी बने जटायु – तैयार हुआ महा-सीन
फिल्म से जुड़ी ताज़ा जानकारी के मुताबिक, अमिताभ बच्चन का जटायु वाला सीन शूट कर लिया गया है। इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह फिल्म का सबसे बड़ा और यादगार हाइलाइट बनने वाला है। जटायु के इस किरदार को पूरी तरह VFX के ज़रिए तैयार किया गया है, ताकि दर्शकों को पहले कभी न देखे गए विजुअल्स का अनुभव मिल सके। खास बात यह है कि जटायु को और वास्तविक रूप देने के लिए अमिताभ बच्चन की आंखों को स्कैन किया गया है, जबकि आवाज़ उनकी ही होगी। यानी बिग बी स्क्रीन पर फिजिकल तौर पर नहीं दिखेंगे, लेकिन उनकी मौजूदगी पूरी तरह महसूस की जा सकेगी।
4000 करोड़ की मेगा फिल्म
करीब 4000 करोड़ की लागत से बन रही रामायण को दिवाली 2026 में रिलीज़ किया जाएगा। यह फिल्म तीन हिस्सों में बनेगी, जिसमें पहला भाग 2026 में और दूसरा भाग 2027 में रिलीज़ करने की योजना है। यश और नमित मल्होत्रा इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

सनी देओल के हनुमान रूप का इंतज़ार
जहां रणबीर कपूर और साई पल्लवी का काम लगभग पूरा हो चुका है, वहीं फैंस को अब सनी देओल के हनुमान अवतार का बेसब्री से इंतज़ार है। बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी करने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि सनी जल्द ही रामायण के लिए कैमरे के सामने आएंगे।
दिवाली पर होगी महा रिलीज़
इतिहास, आस्था और टेक्नोलॉजी का संगम बनने जा रही रामायण सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि भारतीय सिनेमा का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट कहा जा रहा है। दिवाली 2026 पर इसका पहला भाग दर्शकों के सामने होगा और माना जा रहा है कि यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस का चेहरा बदल देगी।
