पटना/मुंबई। बिहार चुनाव से ठीक पहले भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच निजी विवाद पूरी तरह से सार्वजनिक हो गया है। इस बार मामला इतना बढ़ गया है कि ज्योति सिंह ने पति पवन सिंह को मीडिया के सामने सच बताने का खुला चैलेंज दे दिया है।
ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा, “सच क्या है, झूठ क्या है…ये मेरी देवतुल्य जनता को जानने का अधिकार है। हम कल मीडिया के सामने बैठेंगे। आप भी आइए, मैं भी बैठूंगी। अब चारदीवारी के अंदर कोई बात नहीं होगी।” उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर पवन सिंह खुद को सही साबित कर सकते हैं तो उन्हें जनता के सामने आकर खुलकर बात करनी चाहिए।

इससे पहले पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट लिखकर अपनी बात रखी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि ज्योति सिंह उन पर बार-बार चुनाव लड़वाने का दबाव बना रही हैं। पवन ने कहा कि जब ज्योति उनके घर आईं तो उन्होंने उन्हें सम्मानपूर्वक बुलाया और डेढ़ घंटे तक बातचीत की, लेकिन उनकी बस एक ही रट थी कि “मुझे चुनाव लड़वाइए, कैसे भी।” पवन का यह पोस्ट विवाद को पारिवारिक झगड़े से निकालकर राजनीतिक मोड़ पर ले गया।

पति-पत्नी के इस सार्वजनिक झगड़े के बाद पवन सिंह को सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। लोग उनके ऊपर आरोप लगा रहे हैं कि जो व्यक्ति अपना घर नहीं संभाल सकता, वह जनता को कैसे संभालेगा। विवाद इतना बढ़ गया कि उनके पोस्टर तक जलाए जा रहे हैं। इस विवाद ने न केवल उनके व्यक्तिगत जीवन पर असर डाला है बल्कि आगामी चुनाव से पहले उनकी छवि को भी झटका दिया है।
भोजपुरी इंडस्ट्री के दूसरे बड़े स्टार खेसारी लाल यादव भी विवाद में कूद पड़े हैं। उन्होंने ज्योति सिंह का समर्थन करते हुए पवन सिंह को सार्वजनिक रूप से अपने घर की जिम्मेदारी संभालने की सलाह दी। खेसारी ने भावुक होकर कहा, “मेरी भी बेटी है, अगर उसके साथ ऐसा कुछ होता तो मुझे कितना दुख होता। दोनों मिलकर मामले को सुलझाएँ।”