मुंबई : देश की सबसे प्रिय वेब सीरीज़ में से एक, पंचायत के चौथे सीज़न का पहला टीज़र रिलीज़ होते ही दर्शकों के बीच उत्साह की लहर दौड़ गई है। अमेज़न प्राइम वीडियो ने यह बहुप्रतीक्षित झलक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) के उद्घाटन सत्र में पेश की। WAVES एक ऐसा मंच है जो कला, संस्कृति और रचनात्मकता के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देता है, जहां देशभर के कलाकार, फिल्मकार और उद्योग से जुड़े प्रोफेशनल्स एकत्र होते हैं।
‘द मेकिंग ऑफ पंचायत’: ज़मीन से जुड़ी कहानी का जिक्र
इस अवसर पर ‘द मेकिंग ऑफ पंचायत – ग्रासरूट स्टोरीटेलिंग’ विषय पर एक पैनल चर्चा भी आयोजित की गई। इस खास चर्चा में शो की रचनात्मक यात्रा और इसकी अपार लोकप्रियता के पीछे के पहलुओं को साझा किया गया। इस संवाद में अभिनेता जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, और सुनीता राजवार के साथ निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा और लेखक चंदन कुमार ने भी हिस्सा लिया। चर्चा के समापन पर ‘पंचायत सीजन 4’ का फर्स्ट लुक टीज़र प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया।

निर्देशक की जुबानी पंचायत 4 की खासियत
निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा ने अपने विचार साझा करते हुए कहा,
“‘पंचायत’ केवल एक वेब सीरीज़ नहीं, बल्कि ग्रामीण भारत की ज़िंदगी और जज़्बातों की एक सजीव झलक है। सीजन 4 में हमने वही सादगी, अपनापन और हल्का-फुल्का हास्य बनाए रखा है, जो दर्शकों को पहले से पसंद आता रहा है। WAVES जैसे सम्मानित मंच पर इसका पहला लुक प्रस्तुत करना हमारे लिए बेहद गौरव की बात है।”
वापसी कर रही है पसंदीदा स्टारकास्ट
इस सीज़न में भी पंचायत की मूल स्टारकास्ट एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने को तैयार है। रघुबीर यादव, जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सुनीता राजवार, सान्विका, दुर्गेश कुमार और पंकज झा जैसे कलाकार अपने चहेते किरदारों में नजर आएंगे। यह सीज़न भी दोस्ती, भावनाओं और ग्रामीण परिवेश की सादगी से सजी एक दिल को छू लेने वाली कहानी पेश करेगा।
रिलीज से पहले ही चरम पर पहुंचा दर्शकों का उत्साह
अब तक के तीनों सीज़नों में ‘पंचायत’ ने दर्शकों के दिलों में अपनी गहरी छाप छोड़ी है, और अब चौथे सीजन का टीज़र भी उसकी लोकप्रियता को नई ऊँचाइयों तक पहुंचा रहा है। यह वेब सीरीज़ केवल मनोरंजन नहीं देती, बल्कि ग्रामीण भारत की संस्कृति, जीवनशैली और सामूहिक भावना का सुंदर चित्रण करती है। जैसे-जैसे सीजन 4 की रिलीज़ नज़दीक आ रही है, फुलेरा गांव की नई कहानी देखने के लिए दर्शकों का बेसब्री से इंतज़ार बढ़ता जा रहा है।
