मुंबई। बॉलीवुड के हैंडसम मॉडल और फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन आज यानी 4 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 90 के दशक में जब भारत में मॉडलिंग इंडस्ट्री अपने चरम पर थी, तब एक नाम हर दिल पर छाया था मिलिंद सोमन। अपनी अदाकारी, आत्मविश्वास और चार्म से उन्होंने भारतीय मॉडलिंग की दुनिया में एक नई पहचान बनाई। जैसे ही वे रैंप पर कदम रखते, दर्शकों की निगाहें उन पर थम जातीं।
हालांकि, जहां उनका मॉडलिंग करियर शानदार रहा, वहीं फिल्मी सफर उतना सफल नहीं हो सका। 28 साल के लंबे करियर में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास असर नहीं छोड़ सकी। बावजूद इसके, मिलिंद आज भी चर्चा में रहते हैं कभी अपनी फिटनेस के लिए, तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर।

मिलिंद सोमन की जिंदगी का सबसे रोचक किस्सा जुड़ा है फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ से। दरअसल, इस फिल्म में दीपक तिजोरी का किरदार पहले मिलिंद को ऑफर हुआ था। लेकिन शूटिंग के दौरान जब उन्हें वक्त पर नाश्ता नहीं मिला, तो उन्होंने गुस्से में फिल्म छोड़ दी। बाद में यह रोल दीपक तिजोरी को मिला और फिल्म सुपरहिट बन गई। कहा जा सकता है कि एक नाश्ते की प्लेट ने मिलिंद की फिल्मी राह बदल दी।

जहां एक्टिंग में वे सफलता हासिल नहीं कर पाए, वहीं प्यार के मैदान में उन्होंने सबको चौंका दिया। मिलिंद ने अपने से 26 साल छोटी अंकिता कोंवर से शादी की, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं। दोनों की जोड़ी आज भी फिटनेस और समझदारी की मिसाल मानी जाती है।
90 के दशक में मिलिंद का न्यूड फोटोशूट भी उस दौर का सबसे चर्चित विषय बन गया था, जिसने पूरे देश में हलचल मचा दी थी। हालांकि, आलोचनाओं के बावजूद उन्होंने कभी खुद पर से विश्वास नहीं खोया और आज वे भारत के सबसे फिट सेलिब्रिटीज में से एक हैं।

आज 60 की उम्र में भी मिलिंद सोमन की फिटनेस, अनुशासन और पॉजिटिव लाइफस्टाइल युवाओं के लिए प्रेरणा है। वे न सिर्फ एक मॉडल या अभिनेता हैं, बल्कि ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के असली प्रतीक बन चुके हैं।
