मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 52 साल की उम्र में उनका दुल्हन वाला लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लाल लहंगे में सजी महिमा चौधरी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अभिनेता संजय मिश्रा के साथ शादी के जोड़े में नजर आ रही हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही फैंस के बीच चर्चा शुरू हो गई क्या सच में महिमा ने दूसरी शादी कर ली है?
दरअसल, वायरल हो रहा यह वीडियो किसी असली शादी का नहीं, बल्कि उनकी आने वाली फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का प्रमोशनल स्टंट है। फिल्म की कहानी एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की दूसरी शादी पर आधारित है, जिसमें संजय मिश्रा मुख्य किरदार निभा रहे हैं और महिमा चौधरी उनकी दूसरी पत्नी के रूप में नजर आएंगी। फिल्म के प्रमोशन के दौरान दोनों कलाकार अपने किरदारों के लुक में मीडिया के सामने पहुंचे, जिससे सोशल मीडिया पर शादी की अफवाहें फैल गईं।
वीडियो में महिमा लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। जब फोटोग्राफरों ने उन्हें बधाई दी, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा “शादी में नहीं आए तो मिठाई खाकर जाइए।” उनके इस बयान ने लोगों की जिज्ञासा और बढ़ा दी। हालांकि बाद में साफ हुआ कि यह सब फिल्म के प्रचार का हिस्सा था।

महिमा चौधरी का फिल्मी करियर भी काफी चर्चित रहा है। उन्होंने 1997 में शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘परदेस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म सुपरहिट रही और महिमा रातोंरात स्टार बन गईं। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन शादी और निजी जीवन में व्यस्त होने के कारण उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया।
साल 2024 में महिमा ने करीब आठ साल बाद फिल्म ‘सिग्नेचर’ के जरिए बॉलीवुड में वापसी की थी। इसके बाद वह ‘इमरजेंसी’ और ‘नदानियां’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। अब वह संजय मिश्रा के साथ अपनी नई फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ के जरिए दर्शकों को हंसाने और भावनात्मक रूप से जोड़ने के लिए तैयार हैं।
महिमा के इस नए लुक को देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दिए। किसी ने उन्हें “एवरग्रीन ब्यूटी” कहा, तो किसी ने मजाक में लिखा “दया बेन के बाद अब महिमा भी लौटीं शादी के मूड में!”

फिलहाल, महिमा चौधरी और संजय मिश्रा की यह जोड़ी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है, और दर्शक अब बेसब्री से उनकी इस अनोखी फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का इंतजार कर रहे हैं।
