मुंबई। डांसिंग क्वीन और एक्ट्रेस Lauren Gottlieb ने आखिरकार अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड टोबियास जोन्स संग सात नहीं, बल्कि “क्रिश्चियन वॉव्स” के जरिए जिंदगी भर के बंधन में बंध गई हैं। 11 जून 2025 को इटली के खूबसूरत इलाके टस्कनी की पहाड़ियों के बीच बेहद प्राइवेट और ड्रीम वेडिंग हुई, जिसमें केवल परिवार और बेहद करीबी दोस्त शामिल रहे।
टस्कनी में हुई रॉयल फेयरीटेल वेडिंग
इस खास दिन के लिए वेन्यू को सफेद और लाइट पिंक फूलों से सजाया गया था, जो किसी रॉयल फेयरीटेल वेडिंग जैसा लग रहा था। लॉरेन ने व्हाइट ऑफ-शोल्डर गाउन पहना था और वो किसी परी की तरह दिख रही थीं, जबकि टोबियास क्लासिक ब्लैक सूट में हैंडसम नजर आए।

वायरल हुईं शादी की तस्वीरें
Lauren Gottlieb ने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। एक फोटो में उनका और टोबियास का रोमांटिक लिपलॉक लोगों का ध्यान खींच रहा है। फैंस इस जोड़ी को देखकर काफी खुश हैं और उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं।
दिल जीतने वाला इमोशनल कैप्शन
Lauren Gottlieb ने तस्वीरों के साथ लिखा: “मिस्टर एंड मिसेज जोन्स, 11.06.2025। टस्कनी की एक पहाड़ी पर, खुले दिलों से हमने एक-दूसरे से हमेशा का वादा किया। यह दिन हमारे जीवन का सबसे खूबसूरत दिन था—इसमें प्यार, शांति और वो हर एहसास था, जिसका हमने सपना देखा था।”
भारत में मिली पहचान
Lauren Gottlieb को भारत में खास पहचान फिल्म ABCD (Any Body Can Dance) और डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ से मिली। उनके डांस मूव्स और आत्मविश्वास से भरपूर परफॉर्मेंस ने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया था।

फैंस से मिला प्यार
शादी की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर फैंस की ओर से बधाइयों की बौछार शुरू हो गई। सभी ने लॉरेन और टोबियास के नए जीवन की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं और उनकी जोड़ी की तारीफ की।