धनुष, रश्मिका मंदाना और नागार्जुन की पैन इंडिया फिल्म ‘कुबेर’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। कुछ समय पहले ही मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया था, जिसके बाद से फैंस एक्साइटेड हो गए थे। अब टीजर ने एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है। ‘कुबेर’ के टीजर में धनुष का अवतार हैरान कर देगा। उनका लुक ही रोंगटे खड़े कर देने वाला है।
यह एक सोशल ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक बेघर आदमी की कहानी दिखाई गई है। यह आदमी मुंबई की धारावी झुग्गियों में माफिया नेता बन जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कुबेर’ में धनुष ने डबल रोल प्ले किया है- एक बेघर आदमी का और दूसरा माफिया नेता का।
‘कुबेर’ का टीजर देखकर फैंस फिदा हो गए हैं, और वो तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, ‘लेजेंड धनुष सर’, एक और कमेंट है, ‘धनुष ने कमाल कर दिया। माइंड ब्लोइंग।’ एक अन्य फैन ने लिखा है, ‘धनुष, इस पीढ़ी के बेस्ट एक्टर हैं।’