मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। 21 सितंबर 1980 को मुंबई में जन्मीं करीना ने अपने करियर और निजी जीवन दोनों ही क्षेत्रों में हमेशा सुर्खियां बटोरी हैं। खासकर उनके शुरुआती दौर में फिल्म ‘चमेली’ और शाहिद कपूर के साथ उनके रिश्ते ने खूब ध्यान खींचा।
चमेली: करियर का टर्निंग प्वाइंट
करीना को सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘चमेली’ में सेक्सवर्कर का challenging रोल ऑफर हुआ था। शुरुआत में करीना ने इस रोल को करने से इंकार कर दिया क्योंकि वह इस तरह के किरदार में सहज नहीं थीं। लेकिन जब सुधीर मिश्रा ने उन्हें दोबारा अप्रोच किया, तो करीना ने हां कर दी।

रोल की तैयारी के लिए करीना ने मुंबई के कई रेड लाइट एरिया का दौरा किया। वहां उन्होंने सेक्सवर्कर्स के हावभाव, बातचीत का तरीका और पहनावे को बारीकी से समझा। इस मेहनत ने उन्हें फिल्मफेयर स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड दिलाया और फिल्म उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। इसके बाद करीना ने युवा, देव, फिदा और ऐतराज जैसी फिल्मों में भी शानदार अभिनय किया।
शाहिद कपूर संग प्यार और वेजिटेरियन जीवन
करीना की निजी जिंदगी भी उतनी ही चर्चित रही। साल 2004 में उनकी और शाहिद कपूर की मुलाकात फिल्म फिदा के सेट पर हुई। पहली नजर में करीना शाहिद को पसंद करने लगीं और उन्होंने ही उन्हें प्रपोज किया। इस दौरान करीना शाहिद से इतनी प्रभावित थीं कि उन्होंने नॉन-वेज छोड़कर खुद को वेजिटेरियन बना लिया।

करीना और शाहिद की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आई, लेकिन इस रिश्ते में भी उतार-चढ़ाव आए। एक समय उनका प्राइवेट MMS इंटरनेट पर लीक हो गया, जिससे दोनों विवादों में फंस गए। बावजूद इसके, उनका रिश्ता कुछ समय तक चला। लेकिन साल 2007 में फिल्म ‘जब वी मेट’ की शूटिंग के दौरान दोनों अलग हो गए। ब्रेकअप की असली वजहें आज तक साफ नहीं हो पाईं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि करीना की मां बबीता कपूर और बहन करिश्मा कपूर इस रिश्ते से खुश नहीं थीं, जबकि शाहिद के करीबी ने यह भी बताया कि करीना का किसी को-स्टार के साथ नजदीकियां बढ़ने के कारण रिश्ता खत्म हुआ।

करीना कपूर: बॉलीवुड की स्टाइल आइकन और साहसी अभिनेत्री
करीना ने अपने करियर में चुनौतियों से कभी पीछे नहीं हटने का उदाहरण पेश किया। चाहे वह चमेली जैसी विवादास्पद फिल्म हो या बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्में, करीना ने हर रोल में अपनी छाप छोड़ी।

