‘लेजा रे’, ‘वास्ते’ और ‘दिलबर’ जैसे सुपरहिट गानों से लाखों दिलों पर राज करने वाली गायिका ध्वनि भानुशाली ने पिछले साल रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘कहां शुरू कहां खतम’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। सौरभ दासगुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ध्वनि के साथ आशिम गुलाटी ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी।
हाल ही में एक इंटरव्यू में ध्वनि भानुशाली ने खुलासा किया कि उन्होंने इस फिल्म में अपने किरदार ‘मीरा’ को निभाने के लिए बॉलीवुड की सुपरस्टार करीना कपूर खान से प्रेरणा ली। खास तौर पर, करीना के ‘जब वी मेट’ में निभाए गए किरदार ‘गीत’ ने ध्वनि को खासा प्रभावित किया।
ध्वनि ने कहा, “मैं करीना कपूर की बहुत बड़ी फैन हूं। जब मैंने ‘जब वी मेट’ देखी, तो मैं ‘गीत’ के किरदार से जुड़ गई। उसकी ऊर्जा, आत्मविश्वास और जिंदादिली ने मुझे बेहद प्रेरित किया। मैंने ‘मीरा’ के किरदार में वही आत्मा लाने की कोशिश की है।”
गायिका-अभिनेत्री ने यह भी स्वीकारा कि करीना कपूर की तरह एक प्रतिष्ठित किरदार को दोहराना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने अपनी पूरी मेहनत से किरदार में जान डालने की कोशिश की।
इतना ही नहीं, ध्वनि ने बहुप्रतिभाशाली अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ को भी अपना प्रेरणास्त्रोत बताया। उन्होंने कहा कि दिलजीत ने जिस तरह संगीत और अभिनय दोनों में संतुलन बनाए रखा है, वह उन्हें बेहद प्रेरित करता है।
ध्वनि भानुशाली की यह पहली फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई और उनके अभिनय की भी सराहना हुई। अब उनके फैंस उन्हें पर्दे पर दोबारा देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।