सलमान खान (Salman Khan) का लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) इस हफ्ते डबल इविक्शन के कारण सुर्खियों में है। हाल ही में तीन वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट्स एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा और अदिति मिस्त्री में से अदिति मिस्त्री को घर से बाहर किया गया। अब ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हफ्ते तजिंदर पाल सिंह बग्गा को भी शो से एलिमिनेट कर दिया गया है।
डबल इविक्शन ने बदली गेम की दिशा
पिछले एपिसोड में जहां अदिति मिस्त्री को बाहर का रास्ता दिखाया गया, वहीं इस हफ्ते तजिंदर पाल सिंह बग्गा भी एलिमिनेशन की गाज का शिकार हो गए। शो के फैन पेज ‘ताजा खबर’ के अनुसार, तजिंदर को घर से बाहर कर दिया गया है।
इस हफ्ते नॉमिनेशन में शामिल कंटेस्टेंट्स की सूची काफी लंबी थी, जिसमें अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, तजिंदर पाल सिंह बग्गा, श्रुतिका, कशिश कपूर, सारा खान और तीनों वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट्स थे। तजिंदर के एलिमिनेशन के साथ विवियन डीसेना और उनके ग्रुप के दो सदस्य अब तक शो से बाहर हो चुके हैं।
शो में अब बचे ये कंटेस्टेंट्स
डबल इविक्शन के बाद शो में अब बचे हुए कंटेस्टेंट्स की सूची में शामिल हैं:
- अविनाश मिश्रा
- ईशा सिंह
- चुम दरांग
- करणवीर मेहरा
- दिग्विजय सिंह
- शिल्पा शिरोडकर
- श्रुतिका
- विवियन डीसेना
- रजत दलाल
- चाहत पांडे
- सारा खान
- कशिश कपूर
- एडिन रोज
- यामिनी मल्होत्रा
टीआरपी में उछाल
सलमान खान का यह शो अब तक 50 दिन पूरे कर चुका है और हर बीतते दिन के साथ इसकी टीआरपी में भी इजाफा हो रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच बनते-बिगड़ते समीकरण और ट्विस्ट्स ने दर्शकों को बांधे रखा है।
टॉप 5 में कौन करेगा जगह?
अब जबकि शो का सफर निर्णायक मोड़ पर है, दर्शकों की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर कौन से कंटेस्टेंट्स टॉप 5 में जगह बनाएंगे।