रायपुर, 13 मई 2025 छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के वर्ष 2024 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने आज राजभवन में राज्यपाल श्री रमेन डेका से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर उनके साथ अकादमी के महानिदेशक श्री सुब्रत साहू भी उपस्थित रहे।
राज्यपाल श्री डेका ने अधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशासनिक सेवा में कार्य करते समय मानवीय संवेदनाओं को सदैव प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के कल्याण के लिए संवेदनशील रहना हर अधिकारी का उत्तरदायित्व है। साथ ही, अपने अधीनस्थों के प्रति भी सहानुभूति और सहयोग की भावना रखनी चाहिए।
राज्यपाल ने अधिकारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार रहते हुए राष्ट्र और समाज के हित में कार्य करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना, छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के संचालक श्री टी. सी. महावर, प्रशिक्षण निदेशक श्रीमती सीमा सिंह तथा परिवीक्षाधीन आईएएस अधिकारी—श्री फड़तरे अनिकेत अशोक (सहायक कलेक्टर, जशपुर), श्री अरविंद कुमारन टी. (सहायक कलेक्टर, बिलासपुर), श्री अक्षय डोसी (सहायक कलेक्टर, रायगढ़), श्री क्षितिज गुरभेले (सहायक कलेक्टर, कोरबा) और श्री विपिन दुबे (सहायक कलेक्टर, बस्तर) उपस्थित थे।