सिलतरा। ग्राम पंचायत मोहदी के सरपंच गिरधर लाल साहू एवं छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश संयोजक ने एक नई सामाजिक पहल की शुरुआत करते हुए गाँव के हर कन्या विवाह पर ₹5001 कन्यादान देने का वादा निभाना शुरू कर दिया है। यह कदम उनकी पहली घोषणा के अनुरूप है, जिससे ग्रामवासियों में खुशी और सम्मान की लहर है।

इस पहल के तहत हाल ही में कन्या मनीषा साहू – चिरंजीवी जगमोहन साहू तथा कन्या गीतेश्वरी साहू – मनीष साहू को यह राशि प्रेमपूर्वक भेंट की गई। इस मौके पर ग्रामवासियों ने इस सराहनीय कदम की खुले दिल से प्रशंसा की और इसे सामाजिक उत्थान की दिशा में एक मिसाल बताया।
समाज में सहयोग और सौहार्द की नई मिसाल
ग्राम पंचायत मोहदी की इस नवाचारपूर्ण पहल से न केवल कन्या विवाह को सम्मान मिला है, बल्कि इससे आर्थिक सहयोग की एक नई परंपरा की भी शुरुआत हुई है। इससे समाज में आपसी सहयोग, भाईचारा और सौहार्द की भावना और मजबूत होगी।
इस संबंध में जानकारी गोविंद वर्मा, जिला उपाध्यक्ष के माध्यम से प्राप्त हुई।