बेरोजगारी के बढ़ते संकट पर कांग्रेस का हमला, आईआईटी-एनआईटी में प्लेसमेंट गिरने को बताया चिंताजनक
रायपुर, 29 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने केंद्र की मोदी सरकार पर बेरोजगारी और आर्थिक कुप्रबंधन को लेकर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है, जिससे न केवल आम युवाओं को रोजगार मिलना मुश्किल हो रहा है, बल्कि देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी और एनआईटी तक में प्लेसमेंट में भारी गिरावट देखी जा रही है।
वर्मा ने संसदीय समिति और सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इन प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों में प्लेसमेंट 10% से अधिक घट गया है, जो देश के युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण रोजगार के अवसर कम होते जा रहे हैं और सरकारी नौकरियों में भी भर्तियां रुकी हुई हैं।
सरकारी उपक्रमों में 30 लाख से ज्यादा पद खाली
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों और नवरत्न कंपनियों में 30 लाख से अधिक पद खाली पड़े हैं, लेकिन सरकार ने भर्तियों पर रोक लगा रखी है। बैंकिंग, एसएससी, रेलवे जैसी परीक्षाएं, जो पहले हर तीन महीने में आयोजित होती थीं, वे अब वर्षों से अटकी हुई हैं।
“हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा करने वाली मोदी सरकार अब अपने ही वादे भूल चुकी है। देश में बेरोजगारी चरम पर है, और अब आईआईटी और एनआईटी जैसे संस्थानों में प्लेसमेंट में कमी इसका सबसे बड़ा प्रमाण है,” वर्मा ने कहा।
आर्थिक बदहाली का भी लगाया आरोप
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने मोदी सरकार पर आर्थिक कुप्रबंधन का भी आरोप लगाते हुए कहा कि देश के प्रमुख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर लगातार घट रही है, महंगाई चरम पर है और आम लोगों की आय कम हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने चंद पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए सार्वजनिक उपक्रमों को कौड़ियों के दाम पर बेच रही है।
कांग्रेस ने बेरोजगारी, महंगाई और सरकारी संस्थानों में प्लेसमेंट संकट को लेकर सरकार से जवाब मांगा है और जल्द से जल्द रोजगार के अवसर बढ़ाने की मांग की है।