हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने किया स्टैंडिंग काउंसिल नियुक्त
रायपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के अधिवक्ता जीतेंद्र नाथ नंदे और धीरज वानखेड़े को नेशनल मेडिकल कमीशन (राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग) ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। आयोग ने दोनों अधिवक्ताओं को स्टैंडिंग काउंसिल नियुक्त किया है, जो उच्च न्यायालय के समक्ष आयोग के हितों का प्रतिनिधित्व करेंगे और उसकी ओर से कानूनी पक्ष रखेंगे।
यह नियुक्ति तीन वर्षों के लिए की गई है। आयोग की ओर से जारी आधिकारिक पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि यह नियुक्ति प्रदर्शन के आधार पर और सक्षम प्राधिकारी के विवेकानुसार आगे बढ़ाई या घटाई जा सकती है।
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि अधिवक्ताओं को नियुक्ति प्रस्ताव प्राप्त होने के सात दिनों के भीतर अपनी स्वीकृति देनी होगी। यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जाती है, तो यह प्रस्ताव स्वतः निरस्त मान लिया जाएगा।
