छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिले के बागबाहरा थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो मासूम बच्चे शामिल हैं। शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस हत्या की संभावना से भी इनकार नहीं कर रही है।
अंदर से बंद था मकान, दो ने फांसी लगाई, दो बच्चों की मौत ज़हर से
यह दर्दनाक घटना शासकीय हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की है। यहां रहने वाले बसंत पटेल (42), उनकी पत्नी भारती पटेल (38), बेटी सेजल पटेल (11) और बेटा कियांश पटेल (4) मृत पाए गए।
जानकारी के अनुसार, घर अंदर से बंद था। बसंत और भारती के शव फांसी के फंदे से लटके मिले, जबकि बच्चों की मौत ज़हर खाने से हुई बताई जा रही है।
इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल, किसी भी सुसाइड नोट के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस अधीक्षक (SP) सहित आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। फोरेंसिक टीम भी बुला ली गई है।
बसंत पटेल थे सरकारी कर्मचारी
बसंत पटेल बागबाहरा के आदिम जाति कल्याण विभाग कार्यालय में प्यून (भृत्य) के पद पर कार्यरत थे। परिवार का व्यवहार सामान्य बताया जा रहा है, जिससे अचानक हुई इस घटना से लोग हैरान हैं।
मौत की असली वजह क्या?
फिलहाल चारों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से गहराई से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।