मुख्यमंत्री ने तेरहवीं शताब्दी के प्राचीन शिव व हनुमान मंदिर के किए दर्शन
बेमेतरा। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सुशासन तिहार के अंतर्गत अपने आकस्मिक निरीक्षण के दूसरे दिन बेमेतरा जिले के ग्राम सहसपुर का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने गांव में स्थित 13वीं-14वीं शताब्दी के प्राचीन भगवान शिव व हनुमान मंदिर के दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
गौरतलब है कि यह मंदिर कवर्धा के फणिनागवंशी राजाओं द्वारा नागर शैली में निर्मित किया गया था। सुरम्य वातावरण से घिरे इस मंदिर परिसर में इतिहास और आस्था की झलक स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। छत्तीसगढ़ की भूमि में धर्म और संस्कृति के बीज कितने गहरे हैं, इसका यह मंदिर जीवंत प्रमाण है।
शिव मंदिर 16 स्तंभों पर आधारित है, जबकि हनुमान मंदिर 8 स्तंभों पर टिका हुआ है। दोनों मंदिर आज भी अपनी प्राचीन भव्यता को समेटे हुए हैं और छत्तीसगढ़ की समृद्ध वास्तुकला व कला संस्कृति का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।
मुख्यमंत्री श्री साय ने इस दौरे के माध्यम से न सिर्फ विकास की जमीनी हकीकत को परखा, बल्कि गांवों की आस्था और ऐतिहासिक विरासत से भी सीधे तौर पर जुड़ाव दर्शाया।