जिला प्रशासन के निर्देशन एवं जिला आयुष अधिकारी सूरजपुर के मार्गदर्शन में रजत महोत्सव अंतर्गत “हर दिन हर घर आयुर्वेद” अभियान के तहत जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
यह रैली शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर एवं स्वामी आत्मानंद विद्यालय सूरजपुर के छात्र-छात्राओं की सहभागिता से सम्पन्न हुई। स्पेशल थेरेपी सेंटर सूरजपुर एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी दल ने इसमें भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान—
- छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव की जानकारी दी गई।
- आयुर्वेद एवं योग, प्राणायाम की दैनिक जीवन में उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया।
- रोग प्रतिरोधक घरेलू औषधियों के प्रयोग समझाए गए।
- दिनचर्या, रात्रिचर्या, ऋतुचर्या, आहार-विहार एवं सद्वृत जैसे विषयों पर छात्रों को जागरूक किया गया।
रैली अग्रसेन चौक से जनपद कार्यालय तक और वापस विद्यालय तक निकाली गई, जिसमें जनजागरूकता के नारे लगाए गए। साथ ही, नवाचार के रूप में स्वास्थ्य जागरूकता सांप-सीढ़ी खेल का आयोजन भी हुआ, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर डॉ. कुलदीप द्विवेदी, डॉ. संतोष सिंह, डॉ. अनीता पैकरा, वरिष्ठ व्याख्याता लिली नंदी, ए. के. टोप्पो, डी. सी. राम, गुलाब झरी सिंह, दाऊ राम, धनसाय, श्रावण कुमार, समीर कुजूर सहित शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के कुल 230 छात्रों ने भाग लिया।