सुकमा: दृष्टिबाधित छात्रों शांति और छोटू को मिला एंड्रॉयड मोबाइल, कीबोर्ड व हेडफोन
सुकमा, छत्तीसगढ़। समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देते हुए सुकमा जिले में दृष्टिबाधित छात्रा कुमारी शांति (कक्षा 9वीं) और छात्र मडकम छोटू (कक्षा 8वीं) को एंड्रॉयड मोबाइल फोन, कीबोर्ड एवं हेडफोन प्रदान किए गए। यह वितरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुकमा श्रीमती नम्रता जैन के हाथों संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी और जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा के मार्गदर्शन में यह पहल की गई। दोनों छात्र पीएम श्री स्कूल, सुकमा में अध्ययनरत हैं।
शांति और छोटू दोनों ही राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा द्वारा 27 से 29 अप्रैल तक रायपुर में आयोजित एंड्रॉयड मोबाइल प्रशिक्षण में भाग लेंगे। इस प्रशिक्षण में वे स्पेशल एजुकेटर श्री रविशंकर साहू के साथ शामिल होंगे।
इस पहल का उद्देश्य दिव्यांग विद्यार्थियों को तकनीकी सशक्तिकरण के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे डिजिटल शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ सकें।