सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए चलाई जा रही नियद नेल्लानार योजना का असर अब दिखने लगा है। कोंटा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कामाराम के आश्रित अचकट गांव के हर घर में अब शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है।
गांव में 2 सोलर टैंक और 38 स्टैंड पोस्ट स्थापित किए गए हैं, जिससे लगभग 120 ग्रामीणों को जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ पानी मिल रहा है। पहले ग्रामीण हैंडपंप और कुओं पर निर्भर थे तथा गर्मी के मौसम में पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ता था।
ग्रामीणों ने इस योजना पर खुशी जाहिर की। अचकट निवासी श्रीमती सुकमती सोड़ी ने कहा, “पहले हमें दूर से पानी लाना पड़ता था, जिससे स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें भी होती थीं। अब नल कनेक्शन से घर पर ही शुद्ध पानी मिल रहा है। इसके लिए हम मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन के आभारी हैं।”
इसी तरह श्री सोड़ी मुकेश, श्री विजय सोड़ी और श्री गणेश सोड़ी ने भी कहा कि इस योजना से उनके जीवन स्तर में बड़ा सुधार हुआ है।