छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड की नवनियुक्त अध्यक्ष शालिनी राजपूत लेंगी पदभार
रायपुर, 2 जून 2025
छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड को नई अध्यक्ष मिलने जा रही है। श्रीमती शालिनी राजपूत 3 जून 2025 को राजधानी रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल होंगे।
समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे। कार्यक्रम में राज्य सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री, सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधि भी विशिष्ट अतिथियों के रूप में मौजूद रहेंगे।
इस गरिमामय समारोह में उप मुख्यमंत्री द्वय श्री अरुण साव और श्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, श्रम एवं उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े तथा खेल मंत्री श्री टंकराम वर्मा शिरकत करेंगे।
सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री भोजराज नाग, विधायक श्री किरण सिंह देव, श्री राजेश मूणत, श्री विक्रम उसेंडी, श्री सुनील सोनी, श्री पुरंदर मिश्रा, श्री मोतीलाल साहू, श्री आशाराम नेताम तथा रायपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
छत्तीसगढ़ की पारंपरिक हस्तशिल्प विरासत को नया आयाम देने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।