रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने राजिम कुंभ मेला 2025 में शामिल होकर साधु-संतों के साथ शाही स्नान किया। उन्होंने राजिम मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
राजिम कुंभ में आध्यात्मिक ऊर्जा का संगम
राजिम कुंभ छत्तीसगढ़ का एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जहां देशभर से साधु-संत, श्रद्धालु और भक्त शामिल होते हैं। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा, “राजिम कुंभ सनातन परंपरा और आध्यात्मिकता का प्रतीक है। यह आयोजन हमारी धार्मिक विरासत को और समृद्ध बना रहा है।”
शाही स्नान और मंदिर दर्शन
विशेष दिन पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के पवित्र संगम में साधु-संतों के साथ शाही स्नान किया। उन्होंने कहा कि “राजिम को छत्तीसगढ़ का प्रयाग कहा जाता है और इस भूमि पर स्नान व पूजा से विशेष पुण्य प्राप्त होता है।”
इसके बाद उन्होंने राजिम के प्रसिद्ध राजीव लोचन मंदिर में दर्शन किए और प्रदेश की समृद्धि, शांति और खुशहाली के लिए भगवान का आशीर्वाद लिया।
श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, भजन-कीर्तन से गूंजा राजिम कुंभ
राजिम कुंभ में देशभर से आए साधु-संतों, अखाड़ों और श्रद्धालुओं का विशाल जनसमूह उमड़ा। इस दौरान धार्मिक प्रवचन, भजन-कीर्तन और आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन किया गया, जिससे कुंभ क्षेत्र भक्तिमय माहौल से गूंज उठा।
राजिम कुंभ 2025 में शाही स्नान और धार्मिक आयोजनों का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे श्रद्धालु पुण्य लाभ अर्जित कर सकें।