रायपुर। छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक राजिम कुंभ (कल्प) 2025 के समापन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कई अहम घोषणाएं कीं। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर उन्होंने संतों का अभिनंदन करते हुए कहा कि “छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि यहां संतों का चरण पड़ता है।”
मुख्यमंत्री के बड़े ऐलान:
1️⃣ राजिम कुंभ को फिर से भव्य स्वरूप दिया गया
सीएम साय ने कहा, “जब 2005 में हमारी सरकार थी, तब राजिम कुंभ की शुरुआत हुई थी, लेकिन पिछले 5 वर्षों में इसका स्वरूप बदल दिया गया था। अब इसे फिर से इसके पुराने और भव्य स्वरूप में लाया गया है।”
2️⃣ 54 एकड़ भूमि को संवारा जाएगा
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राजिम कुंभ के विस्तार और भव्यता को बढ़ाने के लिए 54 एकड़ भूमि को विकसित किया जाएगा और इसे एक विशाल आध्यात्मिक केंद्र के रूप में संवारा जाएगा।
3️⃣ महाकुंभ 2025 में 70 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
सीएम साय ने बताया कि 144 साल बाद इस महाकुंभ में रिकॉर्ड 70 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने कहा, “चीन को छोड़कर किसी भी देश की इतनी बड़ी आबादी नहीं है, जितने लोगों ने इस महाकुंभ में स्नान किया।”
4️⃣ पहली बार राजिम कुंभ में शामिल हुए सीएम साय
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनका पहला राजिम कुंभ है और यहां की व्यवस्थाएं देखकर वे बेहद प्रसन्न हैं। उन्होंने इसे भविष्य में और भव्य बनाने का संकल्प लिया।
‘छावा’ फिल्म होगी टैक्स फ्री
5️⃣ मुख्यमंत्री साय का बड़ा ऐलान: छत्तीसगढ़ में ‘छावा’ फिल्म टैक्स फ्री होगी
सीएम विष्णुदेव साय ने घोषणा की कि छत्तीसगढ़ में ‘छावा’ फिल्म को टैक्स फ्री किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इसे देख सकें और ऐतिहासिक व सांस्कृतिक मूल्यों को समझ सकें।
समापन समारोह में मंत्रियों की उपस्थिति
राजिम कुंभ के इस भव्य समापन समारोह में डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री विजय शर्मा और अन्य कैबिनेट मंत्री भी शामिल रहे।
आस्था, संस्कृति और आध्यात्म का संगम बना राजिम कुंभ 2025
राजिम कुंभ 2025 का यह समापन समारोह आस्था, संस्कृति और अध्यात्म का अद्भुत संगम बना। मुख्यमंत्री के इन बड़े ऐलानों से श्रद्धालुओं और छत्तीसगढ़वासियों में उत्साह देखने को मिला।