रायपुर।
किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाली छत्तीसगढ़ सरकार ने कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने के अपने प्रयासों को और गति दी है। मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में सरकार ने धान की खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर सुनिश्चित की है, साथ ही वनोपज की खरीदी को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इन पहलों का सकारात्मक असर प्रदेश के कृषि रकबे में देखने को मिल रहा है, जहाँ अब धान के साथ-साथ अन्य फसलें, साग-सब्जियाँ भी बड़े पैमाने पर उगाई जा रही हैं।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर और छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार चंद्रवंशी को उनकी नवीन जिम्मेदारियों के लिए बधाई दी गई। दोनों संस्थाएं किसानों को गुणवत्ता युक्त बीज समय पर उपलब्ध कराने एवं उन्नत कृषि तकनीकों के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, राजनांदगांव सांसद श्री संतोष पांडेय, महासमुंद सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, बसना विधायक श्री संपत अग्रवाल, सहित विभिन्न मंडल आयोगों के अध्यक्ष, निगमों के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में किसान बंधु उपस्थित रहे।
सरकार की यह पहल न केवल किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में सार्थक कदम है, बल्कि प्रदेश की कृषि व्यवस्था को भी आत्मनिर्भर एवं टिकाऊ बनाने की दिशा में एक मजबूत प्रयास है।