रतनपुर-पेंड्रा राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यों का औचक निरीक्षण, समय-सीमा में निर्माण पूर्ण करने के निर्देश
रायपुर, 4 अगस्त 2025/
उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री श्री अरुण साव ने आज गौरेला प्रवास के दौरान निर्माणाधीन रतनपुर-पेंड्रा राष्ट्रीय राजमार्ग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही और गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
श्री साव ने कहा कि सड़क निर्माण समय-सीमा में पूर्ण किया जाए ताकि आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने निर्माण कार्यों में देरी पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि किसी प्रकार की तकनीकी या प्रशासनिक अड़चन हो, तो उसे तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों एवं शासन के संज्ञान में लाया जाए।
निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मार्ग की गुणवत्ता की भी जांच की और कहा कि प्रत्येक चरण में निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग गंभीरता से की जाए। उन्होंने संकेतक बोर्ड लगाने और निर्माण स्थलों पर सुरक्षा के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। साथ ही पुल निर्माण कार्य को भी निर्धारित समय में पूरा करने को कहा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि टिकाऊ, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण ही सरकार की प्राथमिकता है, जिससे आमजन को सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके।