मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर के जिला अस्पताल में शुरू हुई विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (SNCU) बीमार और कम वजन के नवजात शिशुओं के लिए संजीवनी साबित हो रही है। यहां फेफड़ों के संक्रमण, रक्त की कमी और समय से पूर्व जन्मे बच्चों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा रहा है।
यूनिट में ऑक्सीजन सपोर्ट, इनक्यूबेटर, फीडिंग ट्यूब सहित आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री ने इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जशपुर जैसे दूरस्थ क्षेत्र में ऐसी सुविधा से न केवल जिले बल्कि आसपास के जिलों के नन्हें शिशुओं को समय पर इलाज मिलेगा और उनका भविष्य सुरक्षित होगा।
पिछले साल अक्टूबर में कांसाबेल के ग्राम खुटीटोली निवासी श्रीमती कंचन का बच्चा गर्भावस्था के 30वें सप्ताह में मात्र 940 ग्राम वजन के साथ पैदा हुआ था। बच्चे को श्वसन विकार, फेफड़े में संक्रमण और ऑक्सीजन की कमी जैसी गंभीर समस्याएं थीं। SNCU में 58 दिनों तक सर्फेक्टेंट थेरेपी, अतिरिक्त ऑक्सीजन सपोर्ट, इनक्यूबेटर और पोषण ट्यूब से देखभाल के बाद बच्चा स्वस्थ हो गया। डेढ़ महीने में उसका वजन 1.25 किलो हो गया और अब वह पूरी तरह सामान्य है।
यूनिट प्रभारी डॉ. गौरव सिंह ने बताया कि यहां हर शनिवार को ऑटिज्म, व्यवहार संबंधी समस्याओं, अतिसक्रियता और विकास में देरी वाले बच्चों के लिए विशेष क्लिनिक भी संचालित हो रहा है, जिसका लाभ जशपुर के साथ-साथ सीमावर्ती राज्यों के बच्चे भी उठा रहे हैं।