धमतरी, 11 अगस्त 2025
प्रधानमंत्री सूर्यघर-मुफ़्त बिजली योजना धमतरी ज़िले के लिए ऊर्जा आत्मनिर्भरता और हरित ऊर्जा का नया मार्ग खोल रही है। इस योजना से दानिटोला वार्ड की निवासी श्रीमती हेमलता साहू ने अपने घर की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित कर न केवल महंगे बिजली बिल से छुटकारा पाया, बल्कि अतिरिक्त बिजली ग्रिड में आपूर्ति कर आमदनी का रास्ता भी बनाया।
करीब 2 लाख रुपये की लागत वाले इस संयंत्र पर हेमलता को केंद्र सरकार से 78 हज़ार रुपये और राज्य सरकार से 30 हज़ार रुपये की सब्सिडी मिली। पहले उनका मासिक बिजली बिल 1500 से 2000 रुपये तक आता था, जो अब पूरी तरह शून्य हो गया है।
योजना के तहत 7 प्रतिशत ब्याज दर पर बैंक से आसान ऋण की सुविधा भी उपलब्ध है। उपभोक्ता ऑनलाइन पोर्टल या मोबाइल ऐप के माध्यम से पंजीयन कर पंजीकृत वेंडर से सोलर संयंत्र लगवा सकते हैं। सत्यापन के बाद सब्सिडी सीधे बैंक खाते में जमा होती है।
श्रीमती हेमलता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सौर ऊर्जा ने उन्हें आर्थिक राहत के साथ-साथ स्वच्छ और हरित ऊर्जा से भविष्य निर्माण का अवसर भी दिया है।