लगभग 4 हजार मरीजों की सफल सर्जरी, आयुष्मान योजना से जटिल ऑपरेशन निःशुल्क
रायपुर, 05 अगस्त 2025
छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) बिलासपुर का दंत चिकित्सा विभाग उपचार के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। बीते दो वर्षों में विभाग ने 598 भर्ती मरीजों की मेजर सर्जरी और 3,227 मरीजों की माइनर सर्जरी सफलतापूर्वक की है। इस तरह कुल लगभग 4,000 मरीजों का सफल इलाज कर सिम्स ने राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में अव्वल स्थान प्राप्त किया है।
सबसे महंगे और जटिल कहे जाने वाले टीएमजे प्रत्यारोपण (जबड़े के जॉइंट का प्रत्यारोपण) जैसे ऑपरेशन, जो निजी अस्पतालों में लाखों रुपये में होते हैं, सिम्स में आयुष्मान भारत योजना के तहत पूरी तरह निःशुल्क किए गए। गरीब मरीजों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने में भी सिम्स अग्रणी है।
जशपुर के मरीज धीर साय, जिनका सड़क हादसे में चेहरे की सभी हड्डियां टूट गई थीं, का विभाग ने सर्जरी और प्लेटिंग कर चेहरा पुनः सामान्य किया। इस कार्य की मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भी सराहना की थी। बेहतर इलाज के कारण पड़ोसी राज्यों से भी मरीज सिम्स में उपचार कराने आते हैं। अब तक 550 जबड़े के फ्रैक्चर मरीजों की सर्जरी और प्लेटिंग कर सफल इलाज किया गया है। साथ ही, मुख कैंसर और जबड़े के ट्यूमर के 40 से अधिक मरीजों का भी सफल उपचार हुआ है।
सर्जरी और इलाज में यह उपलब्धि डॉ. भूपेंद्र कश्यप के मार्गदर्शन और विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप प्रकाश तथा उनकी टीम की मेहनत से संभव हुई है।