जशपुर जिले में जैविक खेती, रेशम उत्पादन और वन औषधियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से पहली बार एग्री-हॉटी क्रेता-विक्रेता सम्मेलन 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह दो दिवसीय सम्मेलन “कृषि क्रांति” अभियान के तहत 28 व 29 जून को जिला पंचायत परिसर, जशपुर में होगा।
इस आयोजन का उद्देश्य किसानों को सीधे राष्ट्रीय बाजार से जोड़ते हुए उनके उत्पादों का उचित मूल्य दिलाना है। पहले दिन फसल संग्रहण, संरक्षण, प्रसंस्करण की तकनीकी जानकारी, विपणन व्यवस्था, गुणवत्ता मानक और फसलों की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।
दूसरे दिन देशभर से आए उद्यमियों को खेतों और उत्पादों का भ्रमण कराया जाएगा, ताकि किसानों और कंपनियों के बीच एफ.पी.ओ. के माध्यम से सीधे व्यापारिक करार हो सकें। इससे बिचौलियों की भूमिका खत्म होगी और किसानों की आमदनी में सीधा इजाफा होगा।
जिला प्रशासन ने बताया कि सम्मेलन में कृषि, उद्यानिकी, वनोपज, रेशम क्षेत्र से जुड़े राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतिष्ठानों, निर्यातकों और विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है।
इस मौके पर नाशपाती और आम उत्पादकों के बीच फसल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही कांट्रेक्ट फार्मिंग और फूड प्रोसेसिंग के जरिए युवाओं के लिए स्वरोजगार के नए अवसर सृजित होने की उम्मीद जताई गई है।