राजनांदगांव जिले में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की जनसरोकार से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन द्वारा तेजी से कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों द्वारा प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य किया जा रहा है।
इसका एक सकारात्मक उदाहरण नगर निगम राजनांदगांव के शीतला माता वार्ड निवासी श्रीमती भारती देवांगन के मामले में देखने को मिला। उन्होंने सुशासन तिहार के अंतर्गत श्रमिक कार्ड हेतु आवेदन किया था, जिस पर श्रम विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनका श्रमिक कार्ड तत्काल जारी कर दिया। उन्होंने शासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस कार्ड से उन्हें आगे कई योजनाओं का लाभ मिलेगा।
इसी तरह, श्रीमती शुन्नी बाई एवं श्री टीकम सिंह सेवता द्वारा अपने रद्द हुए असंगठित श्रमिक कार्ड को पुनः सक्रिय कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। विभाग द्वारा तकनीकी समस्याओं को दूर कर पंजीयन को पुनः जीवित किया गया। दोनों ने शासन की त्वरित कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए आभार जताया।
इसके अतिरिक्त, श्रीमती संगीता साहू ने अपने बच्चे के लिए छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन प्रस्तुत किया था। श्रम विभाग द्वारा दस्तावेज सत्यापन उपरांत उन्हें शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु छात्रवृत्ति योजना का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
प्रशासन का कहना है कि सुशासन तिहार के माध्यम से प्राप्त सभी आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि शासन की योजनाएं वास्तविक पात्र हितग्राहियों तक पहुंचे और उन्हें सीधे लाभ मिल सके।