प्रधानमंत्री मोदी की संवेदनशीलता: बच्ची की पेंटिंग देख भेजेंगे चिट्ठी
बिलासपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संवेदनशीलता और आत्मीयता का एक अनोखा दृश्य बिलासपुर जिले के मोहभट्ठा गांव में आयोजित जनसभा के दौरान देखने को मिला। भाषण के दौरान उनकी नजर एक बच्ची पर पड़ी, जो हाथ में उनकी बनाई पेंटिंग लिए लंबे समय से खड़ी थी। इस दृश्य ने प्रधानमंत्री को भी भावुक कर दिया।
बच्ची की पेंटिंग पर मोदी की नजर
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से कहा, “वहां एक बेटी मेरी पेंटिंग लेकर खड़ी है, कब से हाथ ऊपर किए हुए है। मैं सुरक्षा कर्मियों से कहता हूं, उससे पेंटिंग ले लें। बेटी, पेंटिंग के पीछे अपना नाम-पता लिख देना, मैं तुम्हें चिट्ठी भेजूंगा। इसे मेरे पास पहुंचा दें। बहुत-बहुत धन्यवाद बेटी।”
प्रधानमंत्री के इन शब्दों ने जनसभा में मौजूद हर व्यक्ति का दिल छू लिया। उनके इस आत्मीय व्यवहार पर लोगों ने तालियों की गूंज से अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और उनकी सादगी की सराहना की।
बेटियों के सम्मान और प्रेरणा का प्रतीक
प्रधानमंत्री मोदी की इस प्रतिक्रिया ने न केवल उस बच्ची के आत्मविश्वास को बढ़ाया, बल्कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसे अभियानों को और मजबूती दी। यह घटना दर्शाती है कि कैसे एक छोटे से प्रोत्साहन से बच्चों के भीतर नई ऊर्जा और प्रेरणा जगाई जा सकती है।
देश के सर्वोच्च नेता द्वारा इस तरह की आत्मीयता दिखाना यह प्रमाणित करता है कि सच्चा नेतृत्व सिर्फ निर्णय लेने में नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं को समझने और सराहने में भी निहित है।