छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभाओं को मिलेगा अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन का साथ
रायपुर, छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभाएं अब आधुनिक तकनीक और विज्ञान की मदद से नई ऊंचाइयों को छूने की ओर अग्रसर होंगी। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से आज ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और विश्व प्रसिद्ध शूटर श्री अभिनव बिंद्रा ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ में खेलों के विकास, ओलंपिक वैल्यू एजुकेशन, स्पोर्ट्स साइंस डेवलपमेंट और स्पोर्ट्स इंजरी रिकवरी पर विस्तृत चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री बिंद्रा का पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया और खेल क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की। श्री बिंद्रा ने अवगत कराया कि उनकी अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ में भी नि:शुल्क स्पोर्ट्स साइंस और रिकवरी कार्यक्रम प्रारंभ करना चाहती है।
उन्होंने बताया कि ओलंपिक वैल्यू एजुकेशन कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूलों में बच्चों को सम्मान, उत्कृष्टता और मैत्री जैसे मूल्यों के प्रति जागरूक किया जाएगा, जिससे प्रारंभिक अवस्था से ही खेल संस्कृति विकसित हो। साथ ही, स्पोर्ट्स इंजरी रिकवरी कार्यक्रम के अंतर्गत खिलाड़ियों को नि:शुल्क सर्जरी, उपचार और पुनर्वास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए देशभर के 30 विशेषज्ञ चिकित्सकों का नेटवर्क कार्यरत है।

फाउंडेशन स्पोर्ट्स साइंस डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत खिलाड़ियों को नवीनतम तकनीकों और वैज्ञानिक पद्धतियों से प्रशिक्षित करने की योजना बना रहा है। इससे न केवल प्रतिभाओं की पहचान वैज्ञानिक ढंग से होगी, बल्कि उनकी दक्षता को भी उन्नत किया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री श्री साय ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को संवारने के लिए प्रतिबद्ध है। विशेषकर आदिवासी अंचलों में छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि रायपुर और जशपुर में 60 करोड़ रुपये की लागत से आर्चरी अकादमी की स्थापना की जा रही है, ताकि कोरवा समुदाय जैसी विशेष जनजातियों की तीरंदाजी प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच मिल सके।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि बस्तर ओलंपिक में 1.65 लाख से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी राज्य की खेल जागरूकता का प्रमाण है। साथ ही, ओलंपिक पदक विजेताओं को स्वर्ण के लिए 3 करोड़, रजत के लिए 2 करोड़ और कांस्य के लिए 1 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की गई है।
इस अवसर पर खेल मंत्री श्री टंकराम वर्मा, युवा आयोग अध्यक्ष श्री विश्वविजय सिंह तोमर, खेल विभाग सचिव श्री यशवंत कुमार, संचालक श्रीमती तनुजा सलाम, डॉ. दिगपाल राणावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।