रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राजधानी रायपुर और उसके आस-पास के क्षेत्रों को दिल्ली-एनसीआर मॉडल के आधार पर विकसित करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) की स्थापना की योजना को लागू करना शुरू कर दिया है। इस योजना के तहत रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो सेवा संचालित करने का प्रस्ताव है, जिसे राज्य सरकार ने अपने 2024-25 के बजट में मंजूरी दी है।
मेट्रो परियोजना के लिए 5 करोड़ रुपये का बजट आवंटन
राज्य सरकार ने मेट्रो परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) और सर्वेक्षण के लिए 5 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। यह कदम आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ की राजधानी क्षेत्र के यातायात ढांचे को पूरी तरह से बदलने का लक्ष्य रखता है। मेट्रो सेवा न केवल शहर की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी, बल्कि इससे शहरवासियों के जीवनस्तर में भी सुधार हो सकता है।
SCR योजना में शामिल प्रमुख शहर
SCR के तहत रायपुर, दुर्ग, भिलाई और नया रायपुर जैसे प्रमुख शहरों को एक ही प्रशासनिक और योजनागत फ्रेमवर्क में जोड़ा जाएगा। इससे विभिन्न नगरीय योजनाओं का समन्वय करना आसान होगा, और बुनियादी ढांचे के बड़े विकास की संभावनाएं खुलेंगी। यह योजना दिल्ली-एनसीआर के जैसे बहुस्तरीय नगरीय विकास को बढ़ावा देने का प्रयास करेगी।
कामकाजी समिति का गठन
SCR योजना के संचालन के लिए एक कार्यकारी समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें सीईओ के नेतृत्व में नगर एवं ग्राम निवेश, नगर नियोजन, वित्त, पर्यावरण, नगरीय प्रशासन, अभियंता और संबंधित जिलों के कलेक्टर शामिल होंगे। इस समिति का उद्देश्य योजना के कार्यान्वयन में पारदर्शिता और समन्वय सुनिश्चित करना है।