रायपुर। ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड और ड्राइवर आयोग की मांग को लेकर सिलतरा चौक, छत्तीसगढ़ में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस दौरान छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र और छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना के गमछे के साथ सभी पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रितम सेन जी से मुलाकात की।

इस बैठक में छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना रायपुर ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष आदित्य बघेल, जिला उपाध्यक्ष गोविंद वर्मा, धरसींवा खंड अध्यक्ष तारण साहू, युवा क्रांति सेना के धरसींवा खंड अध्यक्ष पन्ना साहू, सदस्यता प्रभारी परमेश्वर साहू, सूरज विश्वकर्मा, सिलतरा के सरपंच रामकुमार वर्मा, जनपद प्रतिनिधि महेश साहू और ड्राइवर एकता संगठन के सिलतरा-धरसींवा क्षेत्र अध्यक्ष शंकर यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
ड्राइवर दिवस के अवसर पर आयोजित इस चर्चा में ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड और ड्राइवर आयोग के गठन की आवश्यकता पर जोर दिया गया। सभी प्रतिनिधियों ने ड्राइवरों के अधिकारों और सुरक्षा को लेकर अपनी बात रखी। प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रितम सेन ने इस विषय को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
बैठक में ड्राइवरों के कल्याण, स्वास्थ्य बीमा, सामाजिक सुरक्षा और रोजगार की स्थिरता जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई। उपस्थित लोगों ने मांग की कि सरकार ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड और ड्राइवर आयोग का जल्द से जल्द गठन करे, जिससे लाखों ड्राइवरों को लाभ मिल सके।