चिरमिरी-नागपुर रोड हाल्ट रेल परियोजना (17 किलोमीटर) के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गई है। अनुविभागीय अधिकारी (रा०) मनेंद्रगढ़ कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार, 8 सितम्बर से प्रभावित ग्रामों में भूमि अधिग्रहण सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ होगा।
इस परियोजना के तहत ग्राम बंजी, चिरईपानी, चित्ताझोर (तहसील चिरमिरी), खैरबना, सरोला और सरभोका शामिल हैं। अधिसूचना जारी होने के बाद रेल अधिनियम 1989 की धारा 20(च) अंतर्गत मुआवजा निर्धारण हेतु संयुक्त सर्वे टीम भूमि और उस पर स्थित संरचनाओं का पंचनामा, फोटोग्राफी एवं प्रतिवेदन तैयार करेगी। इसमें भूमि उपयोग, पेड़, कुआं, नलकूप आदि का भी विवरण दर्ज किया जाएगा।
सर्वेक्षण का कार्यक्रम इस प्रकार है—
- ग्राम बंजी (56 खसरा) एवं सरोला (11 खसरा) : 8 से 12 सितम्बर
- ग्राम चिरईपानी (45 खसरा) एवं सरभोका (14 खसरा) : 15 से 20 सितम्बर
- ग्राम खैरबना (57 खसरा) एवं चित्ताझोर (23 खसरा) : 22 से 26 सितम्बर
कुल मिलाकर 206 खसरे भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में प्रभावित होंगे।
अधिकारियों ने सभी भूमि स्वामी, सह-स्वामी और कृषकजनों से अपील की है कि वे अपने-अपने दस्तावेज (खसरा, बी-1, ऋण पुस्तिका, विक्रय पत्र, नामांतरण, डायवर्जन, न्यायालयीन प्रकरण आदि) लेकर स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित हों। यदि कोई भूमिस्वामी अनुपस्थित रहता है तो आगे की कार्यवाही उपलब्ध अभिलेखों और स्थल निरीक्षण के आधार पर ही की जाएगी।