रायपुर। रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे ने हाल ही में इज़रायल की यात्रा को एक अविस्मरणीय, जीवन-परिवर्तनकारी और प्रेरणादायक अनुभव बताया है। यह यात्रा उन्हें न केवल एक युद्धग्रस्त देश की जमीनी सच्चाई से रूबरू कराने वाली रही, बल्कि तकनीकी नवाचारों, आपदा प्रबंधन और मानवीय दृढ़ता के कई पहलुओं को करीब से समझने का भी अवसर बनी।
महापौर चौबे ने अपनी इस ऐतिहासिक यात्रा के लिए भारत सरकार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव और रायपुरवासियों के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस यात्रा ने उन्हें वैश्विक मंच पर रायपुर और छत्तीसगढ़ की आवाज़ बनने का अवसर प्रदान किया।
युद्ध के बीच साहसिक यात्रा
मीनल चौबे ने बताया कि वर्तमान वैश्विक हालात, विशेषकर इज़रायल में जारी संघर्ष के बावजूद, उन्होंने यह यात्रा करने का साहसिक निर्णय लिया। उन्होंने म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन और मुनि एक्सपो में हिस्सा लेकर शहरी विकास की अत्याधुनिक तकनीकों और आपातकालीन प्रबंधन प्रणाली को समझा।
इज़रायल के प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री, अमेरिकी राजदूत और स्थानीय सरकार के प्रतिनिधियों के प्रेरणादायक संबोधनों ने उन्हें यह सिखाया कि किस तरह विपरीत परिस्थितियों में भी नागरिक जीवन को सामान्य बनाए रखने का प्रयास किया जा सकता है।
संवेदनाओं से भरा अनुभव
यात्रा के दौरान उन्होंने जेरूसलम के ऐतिहासिक स्थलों और होलोकॉस्ट म्यूजियम का दौरा किया, जो उनके लिए गहराई से भावनात्मक अनुभव रहा। 7 अक्टूबर 2023 के आतंकी हमले में प्रभावित पीड़ितों से मुलाकात कर उन्होंने उनके संघर्ष और साहस को महसूस किया।
डेड सी की यात्रा ने उन्हें कुछ पल शांति और आत्मचिंतन के प्रदान किए, वहीं इज़रायल में बसे भारतीय समुदाय से संवाद कर उन्होंने वहाँ की सामाजिक और सांस्कृतिक स्थितियों को समझा।
कृतज्ञता और संकल्प
महापौर ने इस यात्रा को संभव बनाने में सहयोग देने वाले सभी लोगों भारत सरकार, विदेश मंत्रालय, इज़रायल स्थित भारतीय दूतावास, राजदूत जे.पी. सिंह, प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारी मोहित व आराधिका, यात्रा संयोजक सारा लिओस्की और इज़रायल दूतावास का भी आभार प्रकट किया।
उन्होंने विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव का धन्यवाद करते हुए कहा,
“यह यात्रा केवल एक विदेश भ्रमण नहीं थी, यह मेरे जीवन का एक अमूल्य अनुभव है। इससे मिली सीख को मैं रायपुर के विकास में रूपांतरित करने का प्रयास करूंगी।”
फिर लौटेंगी सेवा में
महापौर मीनल चौबे ने घोषणा की है कि वे सोमवार, 21 जुलाई से पुनः जनता की सेवा में सक्रिय रूप से उपस्थित रहेंगी, और इस यात्रा से मिले अनुभवों एवं विचारों को राजधानी रायपुर की योजनाओं और प्रगति में समाहित करेंगी।