रायपुर। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि जल्द ही महतारी वंदन योजना का पोर्टल खोला जाएगा, जिससे नए हितग्राही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि महतारी वंदन योजना महिलाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुई है। इस योजना से प्रदेश की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हुई हैं और उनकी जरूरतें पूरी हो रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आज योजना की 13वीं किश्त जारी की जाएगी, जिससे हजारों महिलाओं को सीधा लाभ मिलेगा।
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इस योजना से विपक्ष डरा हुआ है, इसलिए वे इस पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार सभी पात्र महिलाओं को इस योजना का लाभ देगी और किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।