महासमुंद, 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के प्रथम चरण का आज सफल समापन हुआ। इस वर्ष अभियान की थीम “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता — स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” रखी गई है।
प्रथम चरण के अंतिम दिन गुरुवार को मिनी स्टेडियम से आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
इस यात्रा में जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार लहरे, डीएमसी श्री रेखराज शर्मा, एबीओ हीना ढाले, बीआरसीसी श्री जागेश्वर सिन्हा, खेल अधिकारी श्रीमती अंजली बरमाल एवं हितेन्द्र साहू, गाइडर श्रीमती नीलू चंद्राकर, पीटीआई श्री हिरेन्द्र साहू व अंजली साहू, एनसीसी प्रभारी श्री कमलेश चंद्राकर, विभिन्न स्कूलों के अध्यापक, एनसीसी व एनएसएस कैडेट्स तथा 10 स्कूलों के 600 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
रैली के दौरान देशभक्ति के नारे और तिरंगे की शान में गाए गए गीतों से पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया। मिनी स्टेडियम ग्राउंड पर स्कूली बच्चों ने पीटी प्रदर्शन भी किया।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कहा —
“तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम के बलिदान, एकता और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। इसे फहराना, सम्मानित रखना और इसके मूल्यों को जीवन में उतारना हम सभी का कर्तव्य है। इस वर्ष तिरंगे के साथ स्वच्छता को भी अभियान का अभिन्न हिस्सा बनाया गया है, जो हमारे विचारों, कर्मों और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है।”
हर घर तिरंगा अभियान तीन चरणों में आयोजित होगा —
- प्रथम चरण: 2 से 8 अगस्त
- द्वितीय चरण: 9 से 12 अगस्त
- तृतीय चरण: 13 से 15 अगस्त 2025