कुम्हारी। ग्राम कंडरका में बीते लंबे समय से स्कूल और सोसाइटी के पास अवैध रूप से शराब बेचे जाने की शिकायतों को लेकर ग्रामीणों का सब्र अब जवाब देने लगा है। इस मामले में मंगलवार को क्रांति सेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कुम्हारी थाना पहुंचे और पुलिस को ज्ञापन सौंपते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि वीरू धीवर नामक व्यक्ति गांव में खुलेआम शराब बेच रहा है, जिससे स्कूली बच्चों और ग्रामीणों में आक्रोश है। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
इस संबंध में क्रांति सेना और पंचायत प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में क्रांति सेना के जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार साहू, जिला सचिव सतीश वर्मा, मुरमुंदा मंडल अध्यक्ष अश्वनी साहू, उपाध्यक्ष सूरज साहू, हरीश मढ़रिया, ग्राम पंचायत सरपंच सिमा चुरेन्द्र, उपसरपंच संदीप यादव, यशवंत ओझा समेत कई ग्रामीण शामिल थे।