जगदलपुर, 13 अगस्त 2025 — स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों के तहत लालबाग मैदान में मंगलवार को अंतिम रिहर्सल संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की भूमिका अपर कलेक्टर सीपी बघेल ने निभाई और परेड की सलामी ली। कलेक्टर हरिस एस एवं पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने भी परेड का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए समय पर दुरुस्त करने के निर्देश दिए। परेड का नेतृत्व डीएसपी संगम राम एवं सेकंड कमांड निरीक्षक गणेश राम यादव कर रहे हैं। परेड में 16 टुकड़ियां शामिल रहीं, जिनमें सीआरपीएफ 241वीं एवं 80वीं बटालियन, 5वीं बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, 19वीं पोखरण वाहिनी, जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, वन विभाग, नगर सेना, एनसीसी एवं स्काउट गाइड के जवान शामिल थे।
इस वर्ष 15 अगस्त को लालबाग मैदान में आयोजित मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू होंगे। रिहर्सल के दौरान स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस मौके पर अपर कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी, आईपीएस सुमित कुमार, एएसपी महेश्वर नाग सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।