छत्तीसगढ़ी संस्कृति का पर्व: 20 जुलाई को निकलेगी “जबर हरेली रैली”, होगा सांस्कृतिक महोत्सव
भिलाई, छत्तीसगढ़ की पारंपरिक विरासत और अस्मिता को नई ऊर्जा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना एवं हमर छत्तीसगढ़ महतारी सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में इस वर्ष “जबर हरेली रैली” का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है। यह आयोजन इस वर्ष लगातार आठवें साल आयोजित किया जा रहा है।
20 जुलाई 2025 (रविवार) को आयोजित होने वाली इस रैली का शुभारंभ सुबह 10 बजे भिलाई के अंबेडकर चौक, पावर हाउस से होगा, जो दसरहा मैदान, रिसाली सेक्टर तक जाएगी। यहाँ पर जनसभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ी परंपरा का जीवंत प्रदर्शन
हरेली पर्व को समर्पित इस आयोजन में पारंपरिक बईला गाड़ी जुलूस, पंडवानी, नृत्य-गीत जैसे कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी।
- पंडवानी प्रस्तुति: ऋतु वर्मा, रुवाबांधा — संध्या 5 बजे से
- रंग झरोखा (सांस्कृतिक कार्यक्रम): दुष्यंत हरमुख, सकरौद — रात्रि 8 बजे से
इस आयोजन का उद्देश्य छत्तीसगढ़ी संस्कृति, बोली, किसान जीवनशैली और पारंपरिक को जन-जन तक पहुँचाना है। आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से इस सांस्कृतिक यात्रा में शामिल होने की अपील की है।