रायपुर। नवा रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी-20 चैंपियनशिप के अंतिम चरण की शुरुआत हो गई। इस ऐतिहासिक आयोजन का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह दिन खास रहा, जहां भारत और वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच मुकाबला देखने को मिला।

इस प्रतिष्ठित लीग में सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, युवराज सिंह जैसे दिग्गज क्रिकेटर मैदान में उतरे। इनके चौके-छक्कों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों का हुजूम उमड़ा, और हर शानदार शॉट पर तालियों की गूंज सुनाई दी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी इस ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी बने। उन्होंने स्टेडियम में बैठकर मैच का आनंद लिया और कहा कि छत्तीसगढ़ को अंतरराष्ट्रीय स्तर के ऐसे क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करते देखना गर्व की बात है।
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी-20 चैंपियनशिप ने रायपुर में क्रिकेट के प्रति जोश और उत्साह को नई ऊंचाई दी है। आगामी मैचों में और रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे, जिससे दर्शकों का उत्साह बना रहेगा।